Tuesday, November 30, 2010

R Mall (Group Activity) - Report - Yasmin Shaikh

आर मॉल (ग्रुप एक्टिविटी) - रिपोर्ट

- यास्मिन शेख

जबसे मैं सुनी थी कि मैं मॉल जाने वाली हुं रिसर्च के लिए तबसे दिल में अजीब अजीब से खयाल आ रहे थे कि हम लोग कैसे जाएंगे, हमारे लिए वहॉं पर सहुलत होगी या नही। क्योंकि हम जैसे लोग हर जगह घुमने नही जा पाते हैं। अगर मुश्कील से चले भी जाएं तो बहुत सी ऐसी चीज़े हैं जो हमारे इस्तेमाल में नही आती हैं। जैसे की ऊपर जाने वाली सीढी और निचे आने वाली सीढी। दिल तो बहुत करता हैं कि हम भी आम लोंगो की तरह ऊपर जाएं और निचे आएं।

घर से अपने ग्रुप वालों को लेते हुए हम बहुत आराम से मॉल पहुंचे। हमारा ड्राईवर भी अच्छा मिला था जो आनंदजी के साथ मिलकर हम लोगों को गाडी में बैठने और उतरने में बहुत मदद किया था। मॉल में सिक्युरिटी गार्ड भी हमारे साथ अच्छे से पैश आए। उन लोगों ने भी हमारी मदद की। अन्दर भी घुमने फिरने में कोई परेशानी नही हुई। वहॉं की हर जगह हम लोग बहुत आराम से घुम सकते थे। सिर्फ हमारे लिए वहॉं पर टोयलेट में जाने की सहुलत नही थी।

उन लोगों ने फिल्म देखने में आराम से बैठने में मदद की। हमारी तिकीट तीसरी लाईन कि थी मगर उन लोगों ने हमारे लिए पहली लाईन खाली करवाई और हमें वहॉं पर बिठाया। नाश्ते और खाने का भी उन लोगों ने बहुत अच्छे से इंतिजाम किया था।

हम लोग जब मॉल में पहुंचे थे तो उस वक्त ज्यादा लोग मौजुद नही थे पर फिल्म देखके बाहर आते वक्त बहुत ज्यादा लोग मौजुद नजर आए। उन लोगों के पास से गुजरते हुए मैं ने सुना की वह लोग आपस में कह रहे थे की आज ये क्या बात हैं ज्यादा तर हमें व्हीलचेयर वाले लोग नज़र आ रहे हैं और उन की नज़रे हम लोगों को ताज्जूब से देख रही थी जैसे हम दुसरी दुनिया से आए हुए लोग हैं। उन लोगों का इस तरह से हम लोगों को देखना मुझे बिलकूल पसंद नही आया। बाकी वहॉं की किसी और बात से हमें कोई शिकायत नही हुई।

हम ने वहॉं खुब मज़े किए और ये दिन मेरे लिए बहुत यादगार रहेंगे और हमारे साथ जो लोग थे वह बहुत अच्छे हैं इन्हे मैं कभी नही भूल पाऊंगी। ये जो खुबसुरत दिन मेरे दोस्तों के साथ गुज़रे मैं इन्हे दोबारा शायद नही जी पाऊंगी और शायद ही ये मुझे दोबारा मिल सके।

I love my team members very much.

"अभी ये ना पुछो के मंजील कहां है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारुंगी हौसला जींदगी भर
किसी से नही खुद से वादा किया है।"

No comments:

Post a Comment

Kindly post your comments, your comments are valuable to us.